Friday, June 05, 2015

The Land of Dreams...

#America #DreamVacation#Cruise#Bahamas#Miami#Orlando#NewYork!

Wednesday, May 13, 2015

Life Directions...


Set your own course in life: “We cannot direct the wind, but we can adjust the sails.”

Saturday, May 09, 2015

You...


"And I'd choose you; in a hundred lifetimes, in a hundred worlds, in any version of reality, I'd find you and I'd choose you.”

Thursday, March 26, 2015

Kashmakash...


अजीब कशमकश थी, कि जान किसको दे ,
वो भी आ बैठे थे, और मौत भी…..!!

Wednesday, March 25, 2015

Mere bina...


चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ.
एक तारा टूट जाने से, फ़लक़ सूना नहीं होता।।

Wednesday, March 18, 2015

Imperfect Love...


And in my own imperfect way, I loved her.

Friday, March 13, 2015

Wednesday, March 11, 2015

Chaand...


"चाँद क़िस्से तुम्हारे सुनाता रहा ,
और ख़्यालों की बस्ती भी रोशन रही..!"
                                                      (अनाम)

Saturday, March 07, 2015

Of Holiday Shopping..


Misej is shopping...
Me paying the bills..... guess what?.....
            Nothing changes!

Tuesday, February 03, 2015

Jeet...


युद्ध में जीत इस बात से नहीं तय की जाती कि आप जीते या हारे,बल्कि इस बात से तय की जाती है कि गोली आपने सीने पे खाई या पीठ पे...

Monday, January 19, 2015

Bheedh


दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ  न जाने भीड़ कहां से आ गयी..

Fakira.....


मैं फकीरों से भी सौदा करता हूँ अक्सर जो एक रुपये में लाख दुआएं देता है..

Tum...


"मत बताओ कि कब घर से निकलोगे तुम ,
चाँद छुप जायेगा हम समझ जायेगें...!"

Thursday, December 11, 2014

Noor....


रात हुई है चाँद ज़मीं पर हौले-हौले उतरा है
तुम भी आ जाते तो सारा नूर मुकम्मल हो जाता!!

Monday, December 08, 2014

कश्मकश...


कश्मकश............मेरे इस दिलो-जहां में है,
मैं इश्क़ में हूँ....या ये सारा जहां खूबसूरत है..!!

Friday, December 05, 2014

Parting is such a sweet sorrow...


लगता था उनसे बिछडेंगे तो मर जाएेंगे...
कमाल का वहम था,
कमबखत 'बुखार तक नहीं आया'...m

Adab se...


कुछ और भी जज़्बातों को.....
बेताब किया उसने.....
आज मेहंदी वाले हाथो से....
आदाब किया उसने..!!!

Tuesday, December 02, 2014

Teer....


"Ek parinda abhi udaan mein hai
Teer har shakhs ki kamaan mein hai"

Thursday, November 27, 2014

Dard.....


ज़ख़्म दे कर ना पुछा करो, दर्द की शिद्दत....
"दर्द तो दर्द" होता हैं, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या..

Saturday, November 15, 2014

Main...


"मेरे होने से ख़फ़ा हैं कुछ लोग,
  मेरे होने की गवाही ये है....!"